भारत बना रहा नया मिसाइल, महाभारत के अर्जुन के धनुष से है प्रेरित

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में इंडियन एयरफोर्स के लिए एक खुशखबरी है. भारत एक ऐसी मिसाइल तैयार कर रहा है, जिसकी प्रभावशाली रेंज 300 किलोमीटर के करीब है. इस मिसाइल को DRDO विकसित कर रहा है, ये अपने विकास के अंतिम चरण में है. यह मिसाइल न केवल भारतीय वायु सेना (IAF) की ताकत को बढ़ाएगी, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर हवाई युद्ध को नई दिशा भी देगी.

जिस मिसाइल की हम बात कर रहे हैं. उसका नाम Astra MK-III है. ये मिसाइल ‘गांडीव’ नाम से भी जानी जाती है. ‘गांडीव’ नाम महाभारत के प्रसिद्ध किरदार अर्जुन के धनुष से प्रेरित है. जैसे योद्धा अर्जुन का धनुष शक्तिशाली, सटीकता और अजेयता का प्रतीक माना जाता है, वैसे ही ये मिसाइल भी अपनी ताकत के लिए जानी जाती है. ये एक बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) है. इसमें ऐसी तकनीक है, जो मिसाइल को पारंपरिक रॉकेट मोटर की तुलना में अधिक दूरी तक तेज गति बनाए रखने में मदद करती है.

यह मिसाइल 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है. यह विशेष परिस्थितियों में 340 किमी तक की रेंज भी हासिल कर सकती है.
– यह मैक 4.5 (ध्वनि की गति से 4.5 गुना अधिक) तक की रफ्तार से उड़ान भर सकती है. दुनिया की सबसे तेज हवा से हवा में मार वाली मिसाइलों में से एक है.
– इसका वजन केवल 220 किलोग्राम है. इसे लड़ाकू विमानों से लैस करना आसान है.
– यह मिसाइल ±10 किलोमीटर की ऊंचाई में बदलाव कर सकती है. यानी ऊंचे-नीचे उड़ान भर रहे टारगेट्स को निशाना बना सकती है.
– इस मिसाइल में एक्टिव रडार सीकर और दो-तरफा डेटा लिंक का इस्तेमाल किया गया है.गांडीव की 300-340 किमी की रेंज इसे चीन की PL-15 और अमेरिका की AIM-174 मिसाइलों से कई गुना तेज बनाती है, पाकिस्तानी विश्लेषकों ने भी इस मिसाइल को अपनी वायु सेना के लिए खतरा माना है. उनकी मौजूदा मिसाइलें जैसे AIM-120C AMRAAM (105-120 किलोमीटर) और PL-12 (100 किलोमीटर) भारतीय Astra MK-III के सामने कमजोर पड़ जाएंगी.

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई