Memorandum of the tribals: आदिवासियों ने CM साय से मांगा स्तीफा, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Memorandum of the tribals: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा अपने बयान में आदिवासियों को सबसे बड़ा सनातनी हिन्दू कहा है। जिसके विरोध में आज गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं इसका विरोध जताते हुवे। राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। आदिवासी समुदाय के लोगो का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी आदिवासी को हिन्दू नहीं माना है। ऐसे कई निर्णय दिये गये हैं, जिसमें आदिवासी को हिन्दू नहीं माना है।

लेकिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कथन से आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है, मुख्यमंत्री के इस तरह के बयानबाजी से यह प्रतीत होता है, कि आदिवासियों का संवैधानिक अधिकार एवं आदिवासियों का सम्पूर्ण आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रहे हैं, इससे आदिवासियों को आघात पहुँचा है। जिस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदया से मांग की है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को तत्काल हटाया जाए।

जानकारी हो कि कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया था। जिस पर उन्होने आदिवासी समुदाय की धार्मिक परंपराओं और उनकी हिंदू पहचान पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आदिवासी सबसे बड़े हिंदू हैं और उनकी धार्मिक मान्यताएं हिंदू धर्म के साथ गहराई से जुड़ी हुई हैं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई