अब ट्रेन के इंतज़ार को एक लक्ज़री एक्सपीरियंस में बदलेगा छत्तीसगढ़ का उसलापुर रेलवे स्टेशन!

बिलासपुर |

बिलासपुर मंडल के इस स्टेशन ने यात्रियों के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन का पहला फर्स्ट क्लास एसी वेटिंग हॉल शुरू कर एक नई मिसाल कायम की है।

वेटिंग हॉल या एयरपोर्ट लाउंज?
जहां रेलवे स्टेशन पर वेटिंग हॉल का मतलब आज भी भीड़, गर्मी और असुविधा होता है, वहीं उसलापुर ने इसे पूरी तरह बदल दिया है।
यहां शुरू हुए नई पीढ़ी के लग्जरी वेटिंग हॉल में आपको मिलेगा:

प्रीमियम सोफा और बैठने की आरामदायक व्यवस्था
फुल एयर कंडीशन सुविधा
इन-हाउस कैफेटेरिया, जहां आप चाय, कॉफी और स्नैक्स का लुत्फ उठा सकते हैं
वेस्टर्न स्टाइल वॉशरूम और हाई क्लीनिंग स्टैंडर्ड्स

एक साथ 50 यात्री कर सकते हैं उपयोग
इस वेटिंग हॉल में एक समय में 50 यात्री आराम से बैठ सकते हैं।
इसका उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ ₹20 प्रति घंटा चार्ज देना होगा – जो हर आम यात्री के लिए भी एक सुलभ विकल्प है।

संचालन और लागत
रेलवे ने इस वेटिंग हॉल का संचालन जोधपुर की ‘संगम आर्ट्स’ कंपनी को सौंपा है, जिसे सालाना ₹2.25 लाख में यह ठेका दिया गया है।
इससे स्टेशन को आर्थिक लाभ भी मिलेगा और यात्रियों को बेहतरीन सुविधा भी।

रेलवे अफसर ने क्या कहा?
रेलवे सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने बताया:

“उसलापुर स्टेशन को आधुनिक बनाने की दिशा में ये बड़ा कदम है।
एसी वेटिंग हॉल पूरी तरह एयरकंडीशन्ड है, जिसमें मॉड्यूलर फर्नीचर, हाई क्लास टॉयलेट और कैफेटेरिया जैसी सारी आधुनिक सुविधाएं हैं।
यात्रियों को सिर्फ ₹20 में लग्जरी का अनुभव मिलेगा।”

उसलापुर की ओर बढ़ते कदम
इस सुविधा के साथ, उसलापुर रेलवे स्टेशन अब बिलासपुर के बाद मंडल का दूसरा सबसे उन्नत स्टेशन बनने की ओर अग्रसर है।
पार्किंग, कोच रेस्टोरेंट और अब यह वेटिंग हॉल मिलकर इसे एक आदर्श रेलवे स्टेशन का स्वरूप दे रहे हैं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई