छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बलरामपुर में बनेगा नया स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर

नई दिल्ली/रायपुर:
छत्तीसगढ़ के युवाओं को खेल के क्षेत्र में नई उड़ान देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मुलाकात की, जहां रामानुजगंज–बलरामपुर जिले में खेल अधोसंरचना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
खेलो इंडिया योजना के तहत आएंगी ये सौगातें:
मंत्री नेताम ने ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत जिले में खेल अधोसंरचना के लिए कई बड़े प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिन्हें केंद्रीय मंत्री मांडविया ने सैद्धांतिक सहमति देते हुए जल्द स्वीकृति का आश्वासन दिया है।
प्रस्तावित खेल परियोजनाएं इस प्रकार हैं:
ग्राम गांजर में स्टेडियम निर्माण – ₹1.50 करोड़
हल्दीमोड़ में क्रिकेट मैदान एवं स्टेडियम – ₹1.50 करोड़
डिण्डो में मिनी स्टेडियम – ₹1.00 करोड़
रामानुजगंज, बलरामपुर और रामचंद्रपुर में मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम – ₹15-15 करोड़ प्रति परियोजना
बॉलीबॉल व बैडमिंटन के लिए पक्का मैदान और बैठने की व्यवस्था – ₹5 करोड़
सर्वसुविधायुक्त क्रीड़ा परिसर (रामानुजगंज) – ₹10 करोड़ (अनुमानित लागत)
युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ
इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के बाद, छत्तीसगढ़ के दूरस्थ और सीमावर्ती जिलों में भी खेल गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा। इससे ना केवल स्थानीय युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी मजबूती मिलेगी।
राज्य सरकार पहले ही ‘खेलो छत्तीसगढ़’ योजना के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है, और अब केंद्र सरकार का सहयोग मिलने से यह प्रयास और भी सशक्त होने जा रहा है।
Get smarter responses, upload files and images, and m





