एलन मस्क जल्द आएंगे भारत, स्टारलिंक सैटेलाइट की भारत में लॉन्चिंग की चर्चा तेज़

नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क इसी साल भारत आना चाहते हैं. उनके दौरे के साथ टेस्ला और स्टारलिंक सैटेलाइट की भारत में लॉन्चिंग की भी चर्चा तेज हो गई है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा का इस पर कहना है कि ये लोग पाकिस्तान में आकर क्यों बिजनेस नहीं करते हैं. आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के साथ लड़ाई पाकिस्तान लड़ता है, कुर्बानियां पाकिस्तानी देते हैं और बिजनेस करने ये भारत जाते हैं.

कमर चीमा ने यह भी कहा कि वेस्टर्न इनवेस्टर के पाकिस्तान न आने की वजह चीन है. पाकिस्तान को लेकर दुनिया सोचती है कि यहां चाइनीज कॉलोनी बन चुकी है. हालांकि, उनका यह भी कहना है कि अगर कोई इनवेस्टर यहां आ भी जाता है तो पुलिस से लेकर अवाम तक सब उन्हें चीर देते हैं, सब अपना कट मारते हैं.

कमर चीमा ने सवाल किया, ‘मेरा सवाल एक बड़ा सीधा सा है कि अमेरिकंस पाकिस्तान क्यों नहीं आते? उन्हें आना चाहिए पाकिस्तान. हमने तो कुर्बानियां दी हैं. हम अमेरिका के साथ मिलकर दहशतगर्दी के खिलाफ जंग लड़ते रहे हैं. जनाब हम दें कुर्बानियां और इनवेस्टमेंट सारी इंडिया चली जाए. फिर कहते हैं कि हम इंडिया से जल रहे हैं. ये जलन नहीं है हम उन्हें एट्रेक्ट करना चाहते हैं कि पाकिस्तान में इनवेस्ट करें.’

पाक एक्सपर्ट ने कहा कि जब तालिबान से लड़ना हो तो हम तैयार और जब इनवेस्टमेंट की बारी आए तो इंडिया. उन्होंने कहा कि वैसे अमेरिकंस इनवेंस्टमेंट करते हैं, वो भी सच्चे हैं, लेकिन हमारी कपैसिटी कोई नहीं है. हम चाइना के साथ बिजी हैं, चाइनीज खुद ही प्रपोजल बना लेते हैं. पैसे भी आ गए और हम उसमें से कट मारते हैं. हम भी तो चोरियां करते हैं.

कमर चीमा का कहना है कि शायद अमेरिका भी बलूचिस्तान में इनवेस्ट करे. उन्होंने कहा कि अब सुनने में आ रहा है कि बलूचिस्तान के मिनरल सेक्टर को लेकर अमेरिका के साथ बात चल रही है. अगर अमेरिका बलूचिस्तान में आ जाता है तो आप देखेंगे कि सारी जियो स्ट्रेटेजिक कॉम्पटीशन जो है, गेम बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान चाह रहा है कि अगर यहां चीन काम कर रहा है तो अमेरिका को भी दो. दुनिया में पाकिस्तान को लेकर ऐसी सोच है कि वह एक चाइनीज कॉलोनी बन गया है, लेकिन चीन तो किसी मुद्दे पर हमारे साथ खड़ा नहीं होता है.

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई