छत्तीसगढ

 5 लाख का ईनामी नक्सली, डिप्टी कमांडर अजय ने किया समर्पण..हत्या,मुठभेड़ सहित कई वारदातों में रहा शामिल…

छत्तीसगढ़ के धमतरी में पांच लाख का ईनामी नक्सली सीतानदी एरिया कमेटी का सदस्य एवं रावस समन्वय का डिप्टी कमांडर अजय ने सरकार की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर आज यानी 22 अगस्त को धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के समक्ष माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव-पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण किया, बताया जा रहा है कि यह हत्या, मुठभेड़, आईईडी लगाने सहित कई माओवादी घटनाओं में शामिल रहा है, जिससे चलते उसके ऊपर विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज है।

संक्षिप्त विवरण

• अजय उर्फ अघन उम्र 26 वर्ष कांकेर

• धारित हथियार- सुरका रायफल स्वनिर्मित

• पद- डिप्टी कमांडर / एसीएम सीता नदी एरिया कमेटी

• शासन व्दारा घोषित ईनाम- 05 लाख रूपये

• यह संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ।

• वर्ष 2010 तक बाल संघम सदस्य के पद पर कार्य किया।

इन बड़ी घटनाओं में रहा शामिल :-

• वर्ष 2017 में थाना खल्लारी ग्राम जोगीबिरदो के 01 ग्रामीण की हत्या में शामिल था।

• वर्ष 2018 में थाना बोरई ग्राम कारीपानी मुख्य मार्ग में पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध किया गया था।

• 2018 थाना खल्लारी ग्राम एकावारी में रोड किनारे 05 किग्रा.टिफिन बम गड़ाया था।

• वर्ष 2020 में थाना नगरी ग्राम घोरागांव पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जिससे गोबरा एलओएस. कमांडर रवि मारा गया था, उसमें शामिल था।

• वर्ष 2020 थाना मेचका ग्राम उजरावन के एक ग्रामीण की हत्या में शामिल था।

• वर्ष 2021 भाना खल्लारी ग्राम गादुल‌ बाहरा में एक ग्रामीण की हत्या में शामिल था।

आत्मसमर्पण करने पर उसे उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25 हजार रूपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गयी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy