विधायक ईश्वर साहु का पोस्ट वायरल, सुप्रीम कोर्ट के लिए किया अभद्र शबदों का इस्तेमाल

रायपुर। बेमेतरा जिले से साजा विधायक इश्वर साहु एक बार सुर्खियों में आ गए और इस बार विधायक अपने सोशल मीडिया पोस्ट लेकर विवाद में फंस गए हैं… जिसमें विधायक ने एक के बाद एक, कई पोस्ट किए.. और सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी की… जिसमें उन्होने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को कोठा कहा… यहां तक अश्लील गाली का भी इस्तोमाल किया.. इसके अलावा जज और वकील को आतंकवादी भी कहा…. इश्वर साहु ने अपने पोस्ट में लिखा- हमारे देश में दो कोठा है.. एक सुप्रीम कोठा और हाई कोठा… जिसमें कांग्रेस के बिठाए हुए आतंकवादी जज और वकील के रुप में हैं…
बता दें कि ये शब्द गलती से नहीं लिखा गया.. बल्कि ये जानबुझ के इस्तेमाल किया गया है.. क्योंकि इश्वर साहु की ID से इससे जुड़े कई पोस्ट किए गए हैं.. और हर पोस्ट में इसी आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया..
वीडीयो में आगे बढ़ने से पहले बता दें कि इश्वर साहु, बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा से विधायक और बिरनपुर गांव के रहने वाले है.. और कांग्रेस के पुर्व मंत्री रविन्द्र चौबे को चुनाव में हराकर पहली बार विधानसभा में आए हैं… उनका पहले से कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था.. वो पहले एक रिक्शा चालक और मजदुर थे.. और उन्होने 5वीं तक ही पढ़ाई की है.. वहीं संप्रदायिक हिंसा में बेटे की मौत के बाद वो चर्चा में आए थे.. दरअसल, 8 अप्रैल 2023 को 2 स्कूली छात्रों में साइकिल चलाने को लेकर मामूली विवाद हुआ था… जिसने धीरे धीरे सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया…इसी हिंसा में ईश्वर साहू के 22 वर्षीय बेटे भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया… जिसके बाद bjp ने विधानसभा चुनाव में इश्वर साहु अपना प्रत्याशी बना दिया.. जिसमें इश्वर साहु ने कद्दावर नेता रविन्द्र चौबे को पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर आए.. इसके बाद से विधायक इश्वर साहु सुर्खियों में रहने लगे..
वहीं इस बार वो अपनी पोस्ट को लेकर विवादों में आ गए हैं.. जिसमें उन्होने न्यायालय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है.. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है… लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर नाराजगी जता रहे हैं…
हालांकि इश्वर साहु ने इस पोस्ट को फर्जी बताया है.. और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए माफी मांगी है.. इश्वर साहु ने स्टोरी पर लिखा कि मेरे नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर अनर्गल बयानबाजी की जा रही है… इसके साथ ही उन्होंने सभी से ऐसे आईडी को रिपोर्ट कर अनफॉलो करने की अपील की है…वहीं विधायक ईश्वर साहू ने सफाई देते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है… उनका यह भी कहना है कि किसी ने उनके नाम का फर्जी अकाउंट बनाकर जनता के बीच गलत संदेश फैला कर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है…इसके अलावा उन्होंने आशंका जताई कि इसके पीछे विरोधी पार्टी का हाथ हो सकता है, जो उनकी छवि को खराब करना चाहती है…
वहीं इन सब मुद्दों बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि इश्वर साहु के fb अकाउंट से पोस्ट जारी हुआ है… न्यायालय के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है.. इस पोस्ट के जरिए बीजेपी की मानसिकता देखी जा सकती है… अपने अकाउंट से पोस्ट कर ऐसी टिप्पणी करना सही नहीं है… विधायक ईश्वर साहू को माफी मांगनी चाहिए….और बीजेपी को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए…





