कुश्ती के पहलवान है स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, जीत चुके हैं दंगल
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी बड़ा बाजार में कोरिया केशरी दंगल का आयोजन किया गया. इस दंगल में जिले सहित आसपास के जिलों और राज्यों के पहलवान पहुंचे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी पहुंचे. पूर्व मंत्री व बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े भी शामिल हुए. कोरिया केशरी दंगल में गुरु शिष्य एक साथ कुश्ती देखने पहुंचे. हाल ही में छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भैयालाल राजवाड़े को अपना गुरु बताया था. उन्होंने कहा कि भैयालाल राजवाड़े उनके राजनीतिक गुरु है. उन्हीं से उन्होंने राजनीति सीखी.
कोरिया केशरी दंगल में स्वास्थ्य मंत्री: कोरिया केशरी दंगल की शुरुआत मुख्य अतिथि श्याम बिहारी जायसवाल ने दंगल देव की पूजा से की. बड़ा बाजार दुर्गा पंडाल समिति के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री सहित अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पहलवानों से मुलाकात की. उन्होंने कुश्ती पहलवानों का दंगल देखा और उनका उत्साहवर्धन भी किया. कार्यक्रम में मंत्री जायसवाल ने कई बड़ी घोषणाएं की.
1996 में कुश्ती लड़े थे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल: दंगल के बाद श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया-“कोरिया दंगल का कार्यक्रम लगातार 65 साल से आयोजित किया जा रहा है. इस साल भी कई राज्यों के पहलवान पहुंचे. दंगल के कार्यक्रम में लगातार 31 सालों से आ रहा हूं. 1996 में कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था और जीता भी था. ”
रायपुर में बैठक छोड़कर कुश्ती में शामिल होने पहुंचे मंत्री जायसवाल: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि “चिरमिरी के कुश्ती से उन्हें विशेष लगाव है. इस वजह से सीएम साय से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह किया. जिसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा.”