सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़, वाहन क्षतिग्रस्त

तोरवा – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में सोमवार शाम गुरु नानक चौक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छत्तीसगढ़ होटल के सामने वर्षों पुराना एक विशालकाय पेड़ अचानक भरभराकर मुख्य सड़क पर गिर पड़ा।
दहशत में आ गए लोग
हादसे के वक्त सड़क पर सामान्य आवाजाही हो रही थी, जिससे वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शी प्रकाश साहू के अनुसार, पेड़ गिरते समय एक कार होटल के सामने आकर रुकी ही थी कि वह भारी-भरकम पेड़ सीधे उसी पर आ गिरा।
पेड़ की चपेट में दो-तीन बाइकें भी आ गईं। गनीमत यह रही कि किसी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि, कार और बाइकों को काफी नुकसान हुआ है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और नगर निगम को सूचना दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू कर पेड़ को हटाया गया और यातायात बहाल किया गया।
1
/
587


साल में सिर्फ एक ही बार खुलता है गुफा का द्वार | Mystery of Mandip Khol, Asia's Second Largest Cave

"चंपक" से मुसीबत में फंसा बीसीसीआई | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

15 मई 1975 - सिरपुर में पुरातात्विक खुदाई में क्या मिला | Archaeological Excavation in Sirpur?

आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार को क्या मिला? | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts
1
/
587
