Tmkoc : तारक मेहता फैंस के लिए खुशखबरी, शो में जल्द होगी दया की वापसी

मुंबई : तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए खुशखबरी.. अब जल्द ही शो में होगी दया बेन की वापसी… जी हां.. इस बात की पुष्टि खुद शो के असित कुमार मोदी ने की है… और बताया कि जल्द ही दयाबेन का किरदार शो में वापसी करने वाला है…

फेमस टेलीविजन निर्माता असित मोदी ने कहा कि टीम ने दयाबेन की भूमिका के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया है हालांकि ये दिशा वकानी नहीं हैं (जिन्होंने पहले दयाबेन की भूमिका निभाई थी). दरअसल इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में असित कुमार मोदी ने कहा, “हम दया भाभी के किरदार को जरूर वापस लाएंगे. लोग कहते हैं कि दया भाभी के जाने के बाद से उन्होंने शो को एंजॉय नहीं किया. मैं पूरी तरह से सहमत हूं. हमारी पूरी टीम दया भाभी के किरदार को जल्द ही शो में वापस लाने की कोशिश कर रही है.”

असित मोदी ने कहा, “मैंने इस भूमिका के लिए कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है और आप जल्द ही उनसे मिलेंगे. दिशा को शो छोड़े पांच साल हो गए हैं और हम अभी भी उन्हें मिस करते हैं।.वह अपने साथी कलाकारों और क्रू का बहुत ख्याल रखती थीं. हमारा लक्ष्य दिशा वकानी जैसा कोई व्यक्ति ढूंढना है.”

बता दें कि  इस साल की शुरुआत में असित कुमार मोदी ने न्यूज18 से कहा था, “मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं. उनके दो बच्चे हैं. वह मेरी बहन की तरह हैं. आज भी उनके परिवार से हमारा बहुत करीबी रिश्ता है. मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है. उनके पिता और भाई भी मेरे लिए परिवार हैं. आप 17 साल तक एक साथ काम करते हैं और यह आपका एक्सटेंडेड परिवार बन जाता है,”

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी, अमित भट्ट, मंदार चंदवादकर, मुनमुन दत्ता, तनुज महाशब्दे और सोनालीका जोशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं यह सोनीलिव पर भी स्ट्रीम होता है.

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल