रायगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी, घर के पास मिली मां-बेटी की लाश

रायगढ़। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। गायत्री मंदिर के पास रहने वाली मां-बेटी की लाश उनके ही घर के पास मिली है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतकों की पहचान उर्मिला सिदार और उसकी बेटी पुष्पा सिदार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उर्मिला अपने दो बेटियों के साथ घर में रहती थी, लेकिन घटना वाली रात उसकी एक बेटी घर पर नहीं थी।
घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम और रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल भी मौके पर मौजूद हैं।
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेकर जांच में जुटी है।
1
/
586


छॉलीवुड फिल्म "गुईयाँ-2" रिलीज़ | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts #amleshnagesh

IPL से चेन्नई CSK बाहर | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts #ipl2025

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए ये करें? | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

GST Collection में छत्तीसगढ़ नंबर एक | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts
1
/
586
