काम के दौरान करंट लगने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के परसदा आवासपारा निवासी सूरज मनहर की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा सिरगिट्टी स्थित एक निजी फर्म में हुआ, जहां सूरज रोज की तरह काम करने गया था।

जानकारी के अनुसार, सूरज जैसे ही पानी के पास पहुंचा, उसे अचानक तेज करंट लग गया। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद सूरज को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने चकरभाठा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

परिवार वालों को जब इस हादसे की जानकारी मिली, तो घर में मातम छा गया। सूरज मेहनती और जिम्मेदार युवक बताया जा रहा है, जो कई वर्षों से फर्म में कार्यरत था।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि करंट कैसे लगा और फर्म में सुरक्षा के क्या इंतजाम थे। हादसे के बाद से वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में भी डर का माहौल है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल