डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग में कोरबा और बिलासपुर पुलिस की फाइनल में टक्कर

बिलासपुर: दयालबंद स्थित मिनी स्टेडियम में 28 मार्च से शुरू हुई डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। इस लीग में प्रदेश के विभिन्न जिलों की विभागीय टीमों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य विभागों के बीच खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना और आपसी समन्वय को मजबूत करना है। पिछले तीन वर्षों से इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो रहा है, और हर साल इसमें टीमों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन, कोरबा और बिलासपुर पुलिस फाइनल में

लीग के सेमीफाइनल मुकाबलों में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। एक तरफ कोरबा पुलिस की टीम ने रायपुर एजुकेशन की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं दूसरी ओर बिलासपुर पुलिस ने भी शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी सीट पक्की की।

शनिवार को हुए मुकाबले में कोरबा पुलिस ने रायपुर एजुकेशन पर दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज की। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग मैदान में मैच देखने पहुंचे।

आयोजकों ने जताया उत्साह

आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह टूर्नामेंट विभागीय कर्मचारियों को खेल के माध्यम से एक-दूसरे के करीब लाने और तनाव मुक्त माहौल बनाने की एक कोशिश है। जिस तरह से टीमों की भागीदारी बढ़ रही है, उससे साफ है कि डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग ने कम समय में अच्छी पहचान बना ली है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल