अब छत्तीसगढ़ से सीधे जा सकेंगे हैदराबाद, ट्रायल में जुटी विमान कंपनियां

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हैदराबाद के लिए हवाई सेवा का ट्रायल आज पूरा होगा। ट्रायल सफल रहा, तो इसे समर शेड्यूल में नियमित उड़ान के रूप में शामिल किया जा सकता है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट सुबह 9:40 बजे हैदराबाद से रवाना होगी और 11:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में यह फ्लाइट 16:30 बजे बिलासपुर से उड़ान भरकर 18:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इस रूट पर हैदराबाद से बिलासपुर का किराया 2999 रुपये और बिलासपुर से हैदराबाद का किराया 3956 रुपये तय किया गया है। ट्रायल के सफल होने पर इसे नियमित रूप से शुरू किया जा सकता है।
1
/
595


फैक्ट्रियों की चिमनी से अब धुआं निकलेगा कम? | BSP Thermal Power Plant | Bhilai Steel Plan

मौसम ने ली अंगड़ाई | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts #weatherupdate

बस्तर छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना हस्तशिल्प | #cgnnlive #viralvideo #shorts #ytshorts

ऐसा शहर जहां नहीं चलती है एक भी गाड़ी | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts
1
/
595
