महाकुंभ स्पेशल: रेलवे पर बढ़ा दबाव, अब 28 तारीख तक रद्द रहेगी सारनाथ

रायपुर : महाकुंभ में शामिल हजारों यात्री अब घर लौटने की तैयारी में हैं… वहीं दुसरी ओर उतने ही यात्री महाकुंभ जाने की तैयारी में हैं… लेकिन इन सब यात्रीयों के सामने, जो सबसे बड़ी समस्या है वो सारनाथ एक्सप्रेस..जो कि अब 28 तारीख तक रद्द रहेगी…

दरअसल महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे ने देशभर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है… जिनमें रायपुर- प्रयागराज- रायपुर के लिए एकमात्र ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस चलाई जा रही है.. वहीं इसके रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…

बता दें कि पहले भी रेलवे ने 19 से 21 फरवरी तक ट्रेने रद्द की थी… जिसके बाद यात्रियों ने टिकट का रिफंड लेकर 22 फरवरी को फिर से टिकट काराया था… लेकिन अब खबरें सामने आ रही रेलवे ने फिर से सारनाथ को 28 तक रद्द कर दिया है.. जिससे अब सारनाथ से यात्री महाकुंभ नहीं पहंच सकेंगे… दोनों तरफ से यात्रियों को न ट्रेन मिल रही है.. न ही बस..

महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे ने देशभर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है और नियमित ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इससे प्रयागराज और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर भारी ट्रैफिक का दबाव बन गया है। स्थिति संभालने के लिए कई ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है, जबकि कुछ ट्रेनों को आधे रास्ते में ही समाप्त कर वापस भेजा जा रहा है। एनई रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है, जिनमें सारनाथ एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी और दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस भी 26 और 28 फरवरी को नहीं चलेगी। महाकुंभ में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार व्यवस्था में बदलाव कर रहा है

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई