धुमाल पार्टी का वाहन पलटा 6 घायल

कोरबा। कोरबा जिले के सुतर्रा के पास शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में धुमाल पार्टी का माजदा वाहन पलट गया। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। धुमाल पार्टी के सदस्य अंबिकापुर में एक शादी समारोह में शहनाई बजाने जा रहे थे।

यह हादसा सिमगा से अंबिकापुर जाते समय हुआ। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार, माजदा मेटाडोर में करीब 12 लोग सवार थे। चालक आनंद राम को अचानक झपकी आ गई और उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे माजदा सड़क किनारे पलट गया। चालक केबिन में फंस गया और उसे सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं।

हादसे के समय वाहन में सवार सभी लोग गहरी नींद में थे, लेकिन वाहन पलटने के बाद उनकी नींद खुल गई। उन्होंने मिलकर चालक को बाहर निकाला। इस हादसे में पंकज कुमार, देवदास समेत 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत 108 संजीवनी एक्सप्रेस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों के अनुसार, हादसे के समय वाहन की रफ्तार तेज थी। हालांकि, हादसे की सूचना पहले कटघोरा पुलिस या अस्पताल पुलिस चौकी को नहीं दी गई थी, लेकिन बाद में पुलिस को जानकारी दी गई।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल