HADSA: शराबी वाहन चालक पुलिस चेकिंग से भागा; सीएसपी ने पीछा किया तो मारी टक्कर, बडा हादसा टला

रायपुर। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी है। रायपुर एसएसपी लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार की रात को शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्रायवरों की जांच करने के लिए पुलिस ने शहर के अलग-अलग चौक चौराहों में चेकिंग प्वाइंट लगाया है।

सिविल लाइन इलाके में भी सीएसपी की मॉनीटरिंग में कार्रवाई जारी थी। इसी दौरान कार सवार चेकिंग प्वाइंट्स से गाड़ी दौड़ाकर फरार हो गया। गाड़ी संदिग्ध दिखने पर सीएसपी और एसएसपी ने कार का पीछा किया, तो कार चालक नेCSP की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में CSP और SSP बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी का पीछा किया और उसे भगत सिंह चौक पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान प्रियेश बग्गा के रूप में हुई है।

कार जब्त की पुलिस ने

पुलिस ने प्रियेश बग्गा के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव, मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की कार को जब्त कर लिया गया है, और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें आरोपी की हरकतें साफ तौर पर रिकॉर्ड हुई हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय