MAHAKUMBH: अब तक 40 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई, अखाड़ों ने पैकिंग शुरू की

प्रयागराज। महाकुंभ का 26वां दिन है। संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। शनिवार और रविवार को भीड़ और बढ़ने का अनुमान है, जिससे प्रशासन अलर्ट है।
पुलिस श्रद्धालुओं को स्नान के बाद संगम से निकाल रही है ताकि भीड़ न बढ़े। शहर में वाहनों की एंट्री जारी है, और पुलिस योजना के मुताबिक भीड़ को नियंत्रित कर रही है।अखाड़ों ने अब पैकिंग शुरू कर दी है, इसलिए श्रद्धालुओं को अब अखाड़ों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही। प्रशासन के अनुसार, 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं, जबकि महाकुंभ अभी 19 दिन और चलेगा। महाकुंभ के चलते 12 फरवरी तक प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी।
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद पहुंचे
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार रात प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ को भारत का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह पूरे देश को एक साथ समेटे हुए है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी महाकुंभ में पहुंचीं और संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा, “मैं यहां एक सनातनी बनकर आई हूं।”
गुजरात, झारखंड और मणिपुर के नेता भी आएंगे
शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह भी महाकुंभ में शामिल होंगे। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी संगम पहुंचेंगे।




