Drunk Pilot: यात्री प्लेन उड़ाने नशे में पहुंचा पायलट,फ्लाइट दो घंटे लेट

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक पायलट नशे की हालत में चार्टर विमान उड़ाने पहुंचा। यह मामला तब सामने आया, जब फाइनल सिक्योरिटी चेक के दौरान पायलट का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने उसे तुरंत विमान उड़ाने से रोक दिया।
दिल्ली की निजी कंपनी का यह चार्टर विमान जयपुर से हैदराबाद जाने वाला था। पायलट सुबह 9:15 बजे एयरपोर्ट पहुंचा, जबकि फ्लाइट का शेड्यूल टाइम 9:30 था। सिक्योरिटी चेक में नशे में होने के कारण पायलट को रोक लिया गया। यात्री काफी परेशान हुए, लेकिन एयरलाइंस कंपनी ने दो घंटे बाद दूसरा पायलट भेजा, और फिर विमान को रवाना किया।
पायलट ने पूछताछ में बताया कि उसने एक दिन पहले दवाई ली थी, जिससे ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में अल्कोहल का स्तर पॉजिटिव आया। हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी इस बयान से संतुष्ट नहीं है और मामले की गहन जांच कर रही है। सुरक्षा कारणों से किसी भी पायलट को नशे की हालत में विमान उड़ाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। पायलट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।