Ganja smuggler arrested: होटल से साढ़े 5 लाख का गांजा जब्त, 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

Ganja smuggler arrested (रायपुर) : थाना गंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल करण, स्टेशन रोड के कमरा नंबर 102 से 30 किलो 39 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से गांजा की तस्करी और बिक्री करने की फिराक में थे। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग ₹5,47,020/- आंकी गई है। थाना गंज के पुलिस सूत्रों के मुताबिक 3 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि होटल करण के एक कमरे में दो व्यक्ति गांजा बेचने की तैयारी कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए। घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो दो पीठठू बैग और एक चेकदार थैले में कुल 30 किलो 39 ग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों ने गांजा रखने और बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किए, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी इस गांजे को कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करने वाले थे।