Prakash Raj angry : कुंभ स्नान वाली एडिटेड तस्वीर पर भड़के प्रकाश राज, दर्ज की शिकायत..
Prakash Raj angry : साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज एक वायरल तस्वीर को लेकर गुस्से में आ गए हैं, जिसमें वह कुंभ में स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह तस्वीर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए एडिट की गई थी और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी।
प्रकाश राज ने इस तस्वीर पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह एक बहुत ही शर्मनाक काम है। तस्वीर में वह नदी में हाथ जोड़े पूजा करते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर अभिनेता का पारा हाई हो गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस तरह की तस्वीरें फैलाना बेहद अनुचित है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और चेतावनी दी है कि इस मामले के परिणाम का सामना करने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति तैयार रहें।
प्रकाश राज ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “यह बहुत शर्मनाक है कि लोग मेरी एडिटेड तस्वीर को इस तरह फैला रहे हैं।” वह इस स्थिति में अपनी पहचान के गलत इस्तेमाल को लेकर बेहद नाराज हैं।
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद, अभिनेता ने अपने ट्वीट के जरिए यह भी स्पष्ट किया कि वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे और इसके खिलाफ कानून की मदद लेने का निर्णय लिया है।
आपको बता दे की कुंभ मेला में कई बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कलाकारों ने स्नान किया है, जिनमें हेमा मालिनी अनुपम खेर,अदा शर्मा,गुरू रंधावा, रेमो डिसूजा और शंकर महादेवन शामिल हैं।