Arrested for selling liquor: गणतंत्र दिवस के दिन शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तार, 115 पाव देशी-विदेशी शराब जब्त
Arrested for selling liquor (बिलासपुर): बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में शुष्क दिवस के दौरान अवैध शराब बिक्री करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गणतंत्र दिवस पर विशेष अभियान के तहत चांटीडीह किसानपारा और चिंगराजपारा में दबिश देकर 115 पाव देशी-विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 11,010 रुपये है।
आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। आपको बता दे सरकंडा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शुष्क दिवस पर दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब जब्त की।
आरोपी चंदन धुरी और रामनारायण कोसले के कब्जे से 115 पाव देशी-विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।