बांग्लादेशी हिंदुओं पर हिंसा के बीच विहिप ने अल्पसंख्यकों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बांग्लादेश में प्रताड़ित हो रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले, आगजनी और अन्य अमानवीय उत्पीड़न विहिप के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।बांग्लादेश में हालात सामान्य नहीं हैं। वहां रहने वाले हिंदुओं को अपनी जान की फिक्र सता रही है। हिंसक प्रदर्शनकारी हिंदुओं के घरों और मदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे में वहां के हिंदू भारत आने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। हिंसा भरे माहौल को देखते हुए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। विहिप के मुताबिक, बांग्लादेश में पीड़ित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, मुआवजा तथा अतिवादियों के विरुद्ध अविलंब कठोर कार्यवाही की मांग की है।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक बहुत चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। वहां के अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है। माहौल ऐसा है कि अल्पसंख्यकों को खासतौर पर हिंदुओं की वीभत्स हत्याएं, उनके खिलाफ अत्याचार और उनके पूजा स्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और घरों में तोड़फोड़ की गई है। विश्व हिंदू परिषद के महाराष्ट्र गोवा के मंत्री गोविंद शेंडे ने कहा कि बांग्लादेश में जो चल रहा है पूरा देश वाकीफ है। किस तरीके से वहां पर अत्याचार हो रहा है। कुछ दिनों से देखा गया है कि बांग्लादेश के हिंदू जागृत हो गए हैं। वह भी सड़कों पर उतर रहे हैं। बांग्लादेश में जो हिंदू रह रहा है उसकी सुरक्षा के लिए हमने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
विहिप की मांग
3. दोषी व्यक्तियों को कानून के अनुसार कानून के दायरे में लाया जाए, मुकदमा चलाया जाए और दंडित किया जाए