इस्तीफे के बयान से पलटते नजर आए मंत्री आशीष पटेल, एसटीएफ पर साधा निशाना

लखनऊ- प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर अपने पद से इस्तीफा देने का बयान देने वाले मंत्री आशीष पटेल, केवल 15 दिनों के भीतर ही अपने बयान से पलटते नजर आए. उन्होने कहा कि वो हटाए जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो इस्तीफा नहीं देंगे.एक दिन पहले प्रदेश की एसटीएफ से अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाने वाले पटेल ने बृहस्पतिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से कहा, “जो लोग डरे हुए हैं और जिन्होंने कुछ गलत किया है, वे इस्तीफा दें। यदि आप मुझे हटाना चाहते हो तो हटा दें, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा।”

यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री पटेल ने एक बार फिर एसटीएफ पर निशाना साधा। लेकिन इस बार उन्होंने नाटकीय अंदाज में दिए बयान में कहा, “आपका नाम ‘स्पेशल टास्क फोर्स’ है। मेरा नाम आशीष पटेल है। आप लोगों के पैर में गोली मारा करते हैं, यदि आपमें ताकत है तो मैं आपको मेरे सीने पर गोली मारने की चुनौती देता हूं।” हालांकि मंत्री ने एसटीएफ पर अपने हमले के संदर्भ का खुलासा नहीं किया।

इससे पूर्व मंत्री ने ‘एक्स’ पर 15 दिसंबर को लिखे पोस्ट में कहा था, “सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए अपना दल माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 2014 में राजग का हिस्सा बना। जिस दिन माननीय प्रधानमंत्री आदेश देंगे, मैं एक सेकेंड भी देर किए बगैर मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।”

तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रवक्ताओं की प्रोन्नति में अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे मंत्री का आरोप है कि उनके खिलाफ एक षड़यंत्र है और उन्होंने अपने खिलाफ षड़यंत्र कर रहे वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों का नाम तक लिया था। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी पार्टी के इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुप्रिया ने कहा कि वह षड़यंत्रों से नहीं डरेंगी।

उन्होंने कहा, “षड़यंत्रों का संगठन की ताकत से जवाब दिया जाएगा। किसी कार्यकर्ता के खिलाफ षड़यंत्र को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और षड़यंत्रकारियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।” यह विवाद तब पैदा हुआ जब अपना दल (कमेरावादी) की नेता और कौशांबी की सिराथू सीट से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने तकनीकी शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्षों की नियुक्तियों में अनियमितताओं का आरोप लगाया। पल्लवी पटेल ने इस मुद्दे पर विधानसभा में विरोध भी किया।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल