BOLLYWOOD: आ रही है सलमान खान की “सिकंदर”, ‘पुष्पा-2’ से भी ज्यादा 5000 स्क्रीन्स पर मचाएगी धमाल!

BOLLYWOOD: सलमान खान (Salman Khan) का जादू एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहा है। उनके बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला लुक और टीज़र रिलीज़ होते ही दर्शकों ने इसका जोरदार स्वागत किया। फिल्म का धमाकेदार एक्शन से भरपूर टीज़र सलमान के सिग्नेचर स्टाइल और गुस्से से भरे लुक के साथ दर्शकों के बीच तहलका मचा गया। इस टीज़र ने न केवल भाईजान के फैंस को बल्कि पूरे देश को प्रभावित किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘सिकंदर’ का टीज़र
टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई। दर्शकों और ट्रेड से शानदार प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें सलमान की दमदार और अजेय पर्सनालिटी को खूब सराहा गया। टीज़र के जरिए भाईजान ने अपनी भव्य वापसी का ऐलान किया है, जिसे देख कर यह साफ हो गया है कि ‘सिकंदर’ एक बड़ा धमाका करने वाली है। फिल्म की एक्शन पैक्ड जर्नी और सलमान का करिश्माई अंदाज उनके फैंस को पहले ही दीवाना बना चुका है।
5 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी ‘सिकंदर’
‘सिकंदर’ के टीज़र को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया और शानदार रिव्यूज़ के बाद, यह फिल्म 5000 स्क्रीन पर रिलीज़ होगी, जो कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि फिल्म की रिलीज़ के दौरान उसे व्यापक प्रमोशन और फैन्स की जबरदस्त उम्मीदें होंगी। इससे पहले अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को वर्ल्डवाइड 12 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था, लेकिन हिंदी वर्जन के लिए इसे 4500 स्क्रीन मिली थीं। ऐसे में ‘सिकंदर’ की 5000 स्क्रीन पर रिलीज़ होने का मतलब है कि यह फिल्म बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।
कब रिलीज़ होगी सलमान की ‘सिकंदर’?
टीज़र से ही ‘सिकंदर’ को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, वैसा रिस्पॉन्स सलमान खान की किसी फिल्म को लंबे समय से नहीं मिला था। ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद, ‘सिकंदर’ को सलमान की सबसे बड़ी और बहुप्रशंसित फिल्म माना जा रहा है। भाईजान के फैंस अब बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं, और यह उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी।
‘सिकंदर’ की रिलीज़ डेट भी पहले ही तय हो चुकी है। फिल्म अगले साल, यानी 2025 में ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। इस मौके पर सलमान खान अपने फैंस के लिए एक जबरदस्त तोहफा देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।





