पश्चिम बंगाल में तेज रफ्तार का कहर! कार और ट्रक ने तीर्थयात्रियों को टक्कर मारी, 8 की मौत, 14 घायल
सिलीगुड़ी/बांकुरा: पश्चिम बंगाल के बागडोगरा और बांकुड़ा जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब कई तीर्थयात्री शिव मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे थे. खबर के मुताबिक, आज सुबह (12 अगस्त) बागडोगरा में मुनि चाय एस्टेट के पास हुए भीषण सड़क हादसे में नागरिक स्वयंसेवक सहित 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान बागडोगरा के तारबंधा निवासी सिविक वॉलंटियर प्रह्लाद रॉय (28), गोकुलजोत निवासी गोबिंद सिंह (22), अमलेश चौधरी (20), कनक बर्मन (22), प्रणब रॉय और पदकांत रॉय (28) के रूप में की गई है.
सड़क हादसे के वक्त मौके पर मौजूद हरिपदा बर्मन नामक एक तीर्थ यात्री ने बताया कि, वे लोग जंगली बाबा के मंदिर में पूजा करने के लिए गांव से कुछ लोगों के साथ जा रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर चार पहिया वाहन के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और श्रद्धालुओं की भीड़ को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां एक अन्य घायल व्यक्ति की मौत हो गई.
इस घटना की सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी सब-डिविजनल काउंसिल की सहायक अध्यक्ष रोमा रेशमी एक्का मौके पर पहुंचीं. उन्होंने इस सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. वहीं, दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया.
बांकुड़ा सड़क हादसा
वहीं, एक अन्य सड़क दुर्घटना में बांकुड़ा जिले के छतना इलाके में सुसुनिया हिल्स के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीर्थयात्रियों के एक समूह को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, सुसुनिया हिल्स से पानी इकट्ठा करके हटग्राम गांव लौट रहे तीर्थयात्रियों का एक समूह सड़क के किनारे आराम कर रहा था, तभी एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और उन्हें टक्कर मार दी.
घायलों को छतना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मरने वालों की पहचान तनमोय दत्ता (30) और विशाल दत्ता (28) के रूप में हुई. दोनों इंदपुर के निवासी थे. पुलिस ने कहा कि, घायल अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.