रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ड्राइवर ने मालिक की BMW में आग लगा दी है। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर के पिता की मौत के बाद मालिक ने एडवांस पैसे देने से मना किया था। इस बात से नाराज ड्राइवर ने पहले दुकान में घुसकर हाथपाई की, फिर रात में मालिक के घर के सामने खड़ी कार में आग लगा दी।
आजाद चौक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौबे कॉलोनी निवासी कारोबारी निखिल अग्रवाल के घर में सिल्वेस्टर राजेश उर्फ रोमि चौबे ड्राइवर का काम करता था। वो पिछले 4 साल से नौकरी कर रहा था। 20 दिसंबर को रोमि के पिता की मौत हो गई। उसने मालिक से एडवांस पैसे मांगे, तो उसने मना कर दिया।
24 दिसंबर को आरोपी राजेश ने निखिल अग्रवाल की दुकान पर पहुंच गया। उनसे गाली-गलौज करते हुए हाथपाई शुरू कर दी। निखिल ने गंज पुलिस को मामले की शिकायत की थी। पुलिस में शिकायत होने के बाद भी आरोपी घटना के रात ही कारोबारी के घर पहुंचा और उसकी BMW कार में बोतल से पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने से कार का टायर बुरी तरह जल गया। इस मामले में आजाद चौक पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।