मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को एक हिट फिल्म दिए काफी समय हो गया है। वो बहुत कम मौकों पर अपनी जिंदगी से जुड़े राज खोलते हैं। हाल ही में अब एक्टर ने यूट्यूब चैनल से बात करते हुए अपनी सबसे बुरी आदतों के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आ गया था कि वो पूरी रात बस दारू बैठकर पीते रहते थे।
एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए आमिर खान ने कहा- ‘मैं अब शराब पीना छोड़ चुका हूं, लेकिन अभी भी सिगरेट पीता हूं। एक वक्त ऐसा आ गया था कि मैं रात भर बैठकर शराब पीता था। ये कुछ लोगों की हैबिट होती है और मेरी भी थी। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि जो मैं कर रहा हूं वो ठीक नहीं है। लेकिन अपने आपको रोक नहीं पा रहा था।
इस कैडिंग चैट में आमिर खान के साथ नाना पाटेकर भी मौजूद थे। इस दौरान आमिर खान ने कहा- ‘मैं फिल्मों की शूटिंग में हमेशा वक्त पर पहुंचता हूं। तो मैं फिल्मों और काम को लेकर बिल्कुल अनुशासित हूं। लेकिन लाइफ में कुछ चीजों को लेकर इनडिसिप्लिन हूं। बता दें कि आमिर खान को आखिरी बार स्क्रीन पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। ये फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर और मोना सिंह थीं। इसका निर्देशन अद्वैत चन्दन ने किया था। फिल्म से आमिर को काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म फ्लॉप रही।