बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में अवैध शराब बिक्री की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। गांव-गांव में हो रहे इस अवैध कारोबार से महिलाएं और युवा सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। मंगलवार को जिले के अर्जुनी, टोनाटार, भद्रपाली सहित कई गांवों की भारत माता वाहिनी की महिलाएं एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचीं।
उन्होंने गांवों में कोचियों द्वारा शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि, शराब विक्रय से उनका जीवन कठिन हो गया है। युवा नशे की लत में पड़ रहे हैं और गांव में विवाद बढ़ रहे हैं। शराब माफिया विरोध करने वालों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देते हैं। महिलाओं का कहना है कि, आधा दर्जन से अधिक घरों में अवैध शराब बिक रही है। हालांकि शासकीय शराब दुकानें है।
लेकिन सेल्समैन और कोचियों की सांठगांठ से यह कारोबार बढ़ रहा है। बाइक पर शराब ले जाने के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इस पर आबकारी विभाग और पुलिस की निष्क्रियता सवालों के घेरे में है। महिलाओं ने मांग की कि प्रशासन अवैध शराब विक्रय पर सख्त कार्रवाई करे। विरोध के दौरान पांच महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है।
«
Prev
1
/
55
Next
»
बस्तर की हेमबती को 'बाल पुरस्कार 2024', राष्ट्रपति ने किया सम्मानित | cgnn | cgnnLive
कलार समाज के युवक युवती का परिचय सम्मेलन #cgnn #cgnnLive
धरने पर बैठे बीएड शिक्षक कर रहे हैं रक्त दान| #cgnn #cgnnLive
वेकेशन के लिए ये हैशानदार स्पॉट #cgnn #cgnnLive #shortfeed #shortsviral #shortvideo #shorts #short
वाजपेयी ने क्यों कहा था- इतिहास बदल सकता है भूगोल नहीं… #cgnn #cgnnLive