अंबिकापुर। आर्म्स एक्ट के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी रिजवान सिद्दीक़ी अम्बिकापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अक्टूबर 24 की रात कार क्रमांक सीजी/15/डी एक्स/9558 में सवार युवक चीनू पंडित, श्याम सोनी एवं अन्य युवक द्वारा इमलीपारा मार्ग में आकर कार को रोक रोक कर तलवार लहराते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मोहल्ले के लोगो को डरा धमकाकर भयभीत कर किया जा रहा था।
पूर्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुधांशु राय उफऱ् चीनू पंडित एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही आरोपी सुधांशु के निशानदेही पर लोहे का तलवार जब्त किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी श्याम सोनी अंबिकापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी श्याम सोनी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, युवक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है।
«
Prev
1
/
53
Next
»
SOCIAL MEDIA पर वायरल हो रही LADY अरमान मलिक #cgnn #cgnnLive #shortfeed #shortsviral #shortvideo
सनी लियोन को मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ #cgnn #cgnnLive #shortfeed #shortsviral #shortvideo