पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बूढी कोनी में 2 पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया। हमला करने वालों ने लाठी और लोहे की रॉड से पूरे परिवार जानलेवा हमला किया। विवाद में करीब 8 लोगों को चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 2 लोगों के सिर पर अधिक चोट होने की बात कही है। 8 में 2 घायलों की स्थिति बेहद नाजुक है। घायल अनिल बर्मन ने बताया कि गांव के रहने वाले दीपक यादव, राजकुमार यादव सहित ने एकाएक घेराबंदी करते हुए पूरे परिवार पर हमला कर दिया।
हमलावरों का कहना था कि तुम लोग छोटी जात के होकर कुर्सी में बैठते हो। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में दोनों पक्ष के लोग घायल हैं। पाटन पुलिस दोनों परिवारों के बीच हुए झगड़े का वास्तविक कारण पता लगा रही है।
बताया जाता है कि बर्मन और यादव परिवार एक दूसरे से टकरा गए। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले 3 सदस्य लहूलुहान हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग-अलग किया।
«
Prev
1
/
53
Next
»
सनी लियोन को मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ #cgnn #cgnnLive #shortfeed #shortsviral #shortvideo