धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन विभाग की उड़न दस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई की हैं। इस दौरान सिहावा गढ़ियापारा में निवासी चंद्रभान देव पिता राधेश्याम देव के घर में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। उसके पास से विभिन्न प्रजाति लकड़ी सागोन, बीजा, साल सहित ही बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी और लकड़ी काटने वालें औजार बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि, चंद्रभान देव कई सालों से जंगल से इमारती लकड़ी से लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी चंद्रभान देव के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।