सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े पर FIR मामले में सदन में हंगामा, उमेश पटेल ने विधायकों पर कार्रवाई को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ विधानसभा से कांग्रेस की विधायक उत्तरी जांगड़े पर भड़काऊ भाषण के मामले में FIR को लेकर सदन में भारी हंगामा मच गया। खरसिया के कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने उत्तरी जांगड़े के बयान को स्लीप ऑफ टंग (जुबान फिसलना) बताया। वहीं सत्तापक्ष के विधायकों ने विपक्ष के विधायकों पर प्रदेश को जलाने की साजिश करने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंक-झोंक और भारी हंगामा होने लगा। भारी हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। पांच मिनट बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई खरसिया विधायक उमेश पटेल ने कहा- विधायकों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई कर रही है सरकार। उमेश पटेल के इस बयान पर सदन में फिर से हंगामा होने लगा। दोनों पक्षों के विधायक एक- दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान सदन में जय सतनाम और जय भीम के नारे लगने लगे।
उल्लेखनीय है कि, सारंगढ़ से कांग्रेस की विधायक उत्तरी जांगड़े और नगर पालिका अध्यक्ष के पति अजय बंजारे के खिलाफ भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया गया है। भाजपा नेताओं ने एसपी को इसके बारे में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 56, 351 (1) (b), 352 और 296 के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि, 12 दिसंबर को आयोजित धरना- प्रदर्शन एवं कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान उत्तरी जांगड़े पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।