हाईवे में केमिकल से भरे टैंकर में धमाका, 5 जिंदा जले, 35 झुलसे
जयपुर। जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलसे हैं। हादसे के बाद केमिकल जहां–जहां गिरा, वहां आग लग गई। हादसे की जगह केमिकल फैलने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।
30 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर, रेस्क्यू जारी
ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर हादसे के कारणों की जानकारी ली।
यू-टर्न के दौरान हुई टक्कर, तो हुआ विस्फोट
जानकारी के अनुसार टैंकर सुबह करीब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। सुबह करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया। जयपुर में गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट की दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पुलिस से 9166347551, 8764688431, 7300363636 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।