क्रिकेट। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन सुर्खियों में हैं. 18 दिसंबर को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच यह फैसला लिया, जिससे सभी हैरान हैं। गाबा टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला था। इस अचानक फैसले के पीछे की वजह को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। अब उनके पिता रविचंद्रन ने खुलासा किया है कि टीम में लगातार हो रहे अपमान के कारण अश्विन ने यह फैसला लिया है। पिता के खुलासे क बाद अश्विन के रिटायरमेंट पर नया बवाल खड़ा हो गया है।
अश्विन के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘मुझे भी इस बारे में आखिरी मिनट में पता चला। उसने मुझसे सिर्फ इतना कहा कि वह रिटायर हो रहा है। मैं भी हैरान था, लेकिन मैंने उसे सपोर्ट किया। जिस तरह से उसने रिटायरमेंट लिया है उससे मैं खुश भी हूं और नहीं भी हूं, क्योंकि उसे खेलते रहना चाहिए था। रिटायर होना अश्विन का फैसला था और मैं उसमें दखल भी नहीं दूंगा, लेकिन जिस तरह से उन्होंने रिटायरमेंट लिया है उसकी कई वजह हो सकती हैं। ये अश्विन ही जानते हैं, मुमकिन है कि अपमान इसकी वजह हो.’ अश्विन के पिता ने आगे कहा, अश्विन का रिटायर होना हमारे लिए इमोशनल लम्हा है, क्योंकि वो 14-15 सालों तक खेले और अचानक रिटायरमेंट ने हमें शॉक में डाल दिया। हमें ऐसा लग रहा है कि लगातार अपमान हो रहा था। तो वो कब तक ये सब सहता। इसलिए अश्विन ने रिटायरमेंट का फैसला लिया।