भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में साली और पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो चुके एएसआई के कारनामों का लगातार खुलासा हो रहा है। भोपाल के एएसआई योगेश मरावी ने 3 दिसंबर को अपनी पत्नी विनीता और साली वित्त अधिकारी मेघा उइके की हत्या की थी। आरोपी ने अपनी पत्नी और साली के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
प्रायवेट पार्ट में चाकू से किया घाव
पीएम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है, कि आरोपी योगेश मरवानी ने पत्नी विनीता और साली मेघा उइके की मेघा के पेट, कमर और प्राइवेट पार्ट के बेहद करीब चाकू से कुल 14 वार किए थे।वहीं, विनीता के प्राइवेट पार्ट के बायीं तरफ करीब एक इंच दूर गहरा घाव मिला है। विनीता की बॉडी पर कुल 7 घाव मिले हैं। इनमें कमर पर दो, पेट, बाएं हाथ के अंगूठे पर एक वार भी शामिल हैं। आरोपी अपनी पत्नी और साली की हत्या करने के एक और एसआई की हत्या करके खुदकुशी करने वाला था। लेकिन पुलिस ने 3 दिसंबर की शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया।