छत्तीसगढ
तहसील के बाबू ने कोटवार से रिश्वत में मांगा बकरा और 50 हजार, ACB ने रंगे हाथ धर दबोचा
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील कार्यालय में ACB एसीबी की टीम ने यहां के बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आपको बता दें, कोटवार अपने निलंबन की बहाली के लिए कानूगगो शाखा में गया हुआ था।
वहां पर उसकी मुलाकात बाबू माइकल पीटर ने 50 हजार रुपए के साथ बकरे की मांग की थी। बाबू की मांग से नाराज होकर कोटवार ने उसकी शिकायत एसीबी टीम से कर दी। शिकायत के सत्यापन के बाद ACB ने ट्रेप आयोजित की और रिश्वत की पहली किश्त 25 हजार रुपए लेते हुए बाबू को पकड़ा। बाबू माइकल पीटर पर आगे की कार्रवाई एसीबी की टीम कर रही है।