तेज रफ्तार बाइक मनरेगा साइन बोर्ड की दीवार से टकराई, दबने से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

धमतरी। जिले में मनरेगा साइन बोर्ड की दीवार से टकराकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह घटना भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया के पास हुई है। बताया जा रहा कि दीवार में दबने से युवक की मौत हुई है। भखारा पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक खम्हरिया गांव के रहने वाले 2 युवक बाइक से भखारा की तरफ जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक मनरेगा के साइन बोर्ड से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक चला रहे युवक पर साइन बोर्ड की दीवार गिर गई, जिसके बाद उसमें दबाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक में बैठे दूसरे शख्स को भी गंभीर चोटें आई हैं।