विदेश
Trump को 127 करोड़ देगा न्यूज चैनल, मानहानि केस पर निर्णय
वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक गलत टिप्पणी करना निजी न्यूज चैनल को भारी पड़ गया। ट्रंप द्वारा दायर मानहानि मामले में अब चैनल को 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 127.5 करोड़ रुपये देने होंगे। चैनल ने केस को निपटाने पर सहमति जताई है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, इस राशि से एक लाइब्रेरी बनाई जाएगी, जो कोई चार्ज नहीं लेगी।
दुष्कर्म का दोषी बताया था ट्रंप को
निजी चैनल की एक एंकर ने मार्च 2024 के एक साक्षात्कार में दिए गए बयानों से ये मामला उभरा था। एंकर ने दावा किया था कि ट्रंप को लेखिका ई जीन कैरोल से दुष्कर्म का दोषी पाया गया है। समझौते के हिस्से के रूप में चैनल ट्रंप के वकील की फीस को कवर करने के लिए 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान भी करेगा और माफीनामा जारी करेगा।