रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय के नया रायपुर स्थित आवास में शुक्रवार की रात को मंत्री-विधायक पहुंचे और विधानसभा की तैयारियों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान सीएम ने सभी मंत्री-विधायक को एक साल के कार्यकाल पर बधाई दी। सभी ने सरकार के एक साल को सेलिब्रेट किया। अपने-अपने अनुभव भी साझा किए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी विधायक और मंत्रियों के साथ डिनर किया।
विधानसभा सत्र की तैयारी पूरी
डिनर पॉलीटिक्स में शामिल हुए कुछ विधायको ने मीडिया से चर्चा की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, कि इस बैठक में विधानसभा में विपक्ष के द्वारा उठाए जाने वाले सभी प्रश्नों का उत्तर सरकार देगी, इसकी पूरी तैयारी है। यह प्रस्ताव भी पास किया गया। कांग्रेस के काले कारनामों को जनता नहीं भूली है। हम भी उन्हें उनके काले कारनामे याद दिलाएंगे हम पीछे नहीं हटेंगे। सरकार अपना काम बेहतर कर रही है, विधानसभा में भी बेहतर तरीके से जनहित के विषय ले जा रहे हैं।