मध्यप्रदेश

इंदौर में जाम की समस्या से मिलेगी निजात, मास्टर प्लान की 23 सड़कें देंगी राहत..

इंदौर। मास्टर प्लान की 23 सड़कें शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इनके निर्माण में लगने वाला पैसा नगर निगम के खाते में पहुंच चुका है। ठेकेदारों को बिल लगाने के 10 दिन के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा।

-- Advertisement --

निगम ने सिंहस्थ से पहले इन सड़कों को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। नगर निगम अब इन सड़कों के चौड़ीकरण की जद में आ रहे निर्माणों को हटाने का काम शुरू करेगा। अधिकारियों का कहना है सबसे पहले सेंट्रल लाइन डाली जाएगी। इसके बाद चौड़ीकरण में बाधित निर्माणों को हटाया जाएगा। नगर निगम बायोमिथेन प्लांट की क्षमता बढ़ाने जा रहा है।

बॉयोमिथेन प्लांट की क्षमता बढ़ेगी, अतिरिक्त जमीन भी देंगे

बैठक में एशिया के सबसे बड़े बॉयोमिथेन प्लांट की क्षमता 500 से बढ़ाकर 800 टीडीपी करने और इस प्लांट को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस करने, प्लांट के लिए अतिरिक्त जमीन देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

24 मीटर या इससे चौड़ी सड़क पर बेच सकेंगे टीडीआर

महापौर भार्गव ने बताया कि बैठक में टीडीआर सर्टिफिकेट पोर्टल के माध्यम से जारी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। मास्टर प्लान की 23 सड़कों सहित अन्य सड़कें जहां निगम ने चौड़ीकरण के लिए निजी जमीन ली है, वहां जमीन मालिकों को ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) सर्टिफिटेक जारी किए जाएंगे। जहां जमीन ली जा रही हैं वह क्षेत्र जनरेटिंग एरिया कहलाएगा।

इस सर्टिफिकेट को 24 मीटर या इससे अधिक चौड़ी सड़क के आसपास होने वाले निर्माण के लिए बेचा जा सकेगा। पूरे शहर में जहां भी 24 मीटर से ज्यादा चौड़ी सड़कें हैं, वह एरिया रिसीविंग एरिया कहलाएगा।

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में निगमायुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, अभिषेक शर्मा, राजेश उदावत, प्रिया डांगी, नंदकिशोर पहाड़िया, मनीष शर्मा मामा, अपर आयुक्त शामिल हुए।

इन सड़कों के लिए केंद्र से मांगे 400 करोड़

महापौर ने बताया कि निगम दूसरे चरण में 14 अन्य सड़कें बनाएगा। निगम ने इसके लिए केंद्र से 400 करोड़ रुपये मांगे हैं। इन सड़कों में एमआर-5 इंदौर वायर से बड़ा बांगड़दा तक, पालदा तिराहा नेमावर रोड से आरई टू आईएसबीटी तक, न्यू रेसकोर्स रिंगरोड से नरीमन पाइंट तक, बाबाश्री रिसोर्ट छोटा बांगड़दा से सुपर कॉरिडोर तक, चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद तक।

एमआर-9 आईटीआइ चौराहा से एमआर-10 चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, पालदा इंडस्ट्रीज क्षेत्र आरई-2 से बायपास, धार रोड चंदन नगर चौराहा से एयरपोर्ट रोड तक, रिंगरोड से अन्नपूर्णा रोड, एमआर-9 से रोबोट चौराहा से बायपास और अनूप टॉकीज तक, एबी रोड तलावली चांदा से बायपास अरंडिया तक, बिजली नगर से कनाड़िया रोड तक, आइटीआइ चौराहा से खातीपुरा आरओबी तक, एमआर-6 रोड से ईस्टर्न रिंग रोड से समाजवाद इंदिरा नगर शामिल हैं।

फिर उठा चंदन नगर, खजराना का मुद्दा

बैठक में एमआइसी सदस्य मनीष शर्मा मामा ने चंदन नगर, खजराना क्षेत्र में निगम की कार्रवाई नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मैंने 25 दिन पहले इन क्षेत्रों में अवैध मांस दुकानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने का मुद्दा उठाया था। इन क्षेत्रों में अवैध जल कनेक्शनों की भरमार है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती।

इन सड़कों को मिली हरी झंडी

  • भागीरथपुरा मुख्य मार्ग एमआर-4 से पुलिया तक।
  • जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा।
  • किला मैदान रोड गुटकेश्वर महादेव मंदिर से सदर बाजार तक।
  • कंडिलपुरा रोड सुभाष मार्ग से इंदौर वायर चौराहा तक।
  • नेमीनाथ चौराहा से जिंसी चौराहा।
  • एयरपोर्ट रोड से एमआर-5 को जोड़ने वाली लिंक रोड।
  • भमोरी चौराहा से एमआर-10 एवं राजशाही गार्डन से होटल वाव तक।
  • एमआर-9 से मालवीय नगर गली नंबर 2 होते हुए।
  • एलआइजी लिंक रोड।
  • सांवेर रोड पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक।
  • वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट।
  • एबी रोड जीपीओ चौराहा से सरवटे बस स्टैंड तक।
  • नेहरू प्रतिमा मधुमिलन चौराहा से छावनी पुल तक।
  • सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल तक।
  • मच्छी बाजार चौराहा से चंद्रभागा पुल।
  • मूसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया धाम मंदिर तक दोनों ओर की सर्विस रोड।
  • जमजम चौराहा से स्टार चौराहा।
  • रिंगरोड खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा तक।
  • एमआर-5 बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय की मल्टी तक।
  • टीसीएस से एमआर-5 तक लिंक रोड आदि।

ये प्रस्ताव भी हुए स्वीकृत

  • पश्चिम क्षेत्र में एक अतिरिक्त कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनेगा, कचरा संग्रहण के लिए 100 क्लोज इलेक्ट्रिक गारबेज टिपर खरीदेंगे।
  • 10 स्वीपिंग मशीनें खरीदी जाएगी।
  • मृत पशुओं के शव के निपटान के लिए निगम का स्वयं का प्लांट स्थापित होगा।
  • सभी जोन में यूरेशिया गार्डन की तर्ज पर उद्यान का निर्माण होगा।
  • पंचकुइया मुक्तिधाम में साईंबाबा ट्रस्ट के माध्यम से शोकसभा हाल का निर्माण होगा।
  • विधानसभा क्षेत्र पांच में आरसीसी की नई टंकियों का निर्माण होगा।
  • मालवा मिल क्षेत्र में सामुदायिक भवन के प्रस्ताव को स्वीकृति।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy