शिक्षक व स्कूल भवन नहीं, मैनपुर के स्टूडेंट्स उतरे प्रदर्शन में
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्कूल भवन और शिक्षक ना होने से नाराज मैनपुर के भाठापानी स्कूल के छात्रा पदयात्रा करके मैनपुर जा रहे है और प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों के साथ उनके पालक भी पदयात्रा प्रदर्शन में शामिल है। बुधवार की शाम तक छात्र स्कूल से 40 किलोमीटर दूर मैनपुर ब्लॉक तक की दूरी तय करेंगे।
छात्रों ने स्कूल से बाहर निकलने के दौरान मीडिया को बताया, कि भाठापानी के मिडिल व प्राथमिक के 25 से ज्यादा स्कूली छात्र पालको के साथ मैनपुर जा रहे है। यहां पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों से शिक्षक और अच्छे स्कूल परिसर की मांग करेंगे। छात्रों के साथ मौजूद पालको ने बताया, कि मिडिल स्कूल के शिक्षक को अपने मूल शाला से हटा कर अन्यत्र पदस्थ कर दिया गया है। उनके स्कूल के लिए जो भवन है जर्जर हो गए है। स्कूल भवन के लिए मंजूरी मिलने के बावजूद अब तक भवन नहीं बना है।