मोदीनगर। गाजियाबाद के मोदी नगर में बिना लाइसेंस गठिया की दवा बेचने वाले अवैध काराेबारियों पर ड्रग विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। आरोपियों के गोदाम में ड्रग विभाग के अफसरों ने छापा मारकर दवा की 8 लाख गोलियां बरादम की है।
अफसरों के अनुसार ये दवा अमानक थी और आरोपी गठिया के ईलाज की दवा के नाम पर अमानक दवा बेच रहे थे। आरोपी दवाओं की खेप उत्तराखंड के हापुड से लाते थे। आरोपियों को दवा सप्लायर की जानकारी अफसर जुटा रहे है। आरोपी कारोबारी का नाम मुकेश भाठिया बताया जा रहा है।
गोदाम में मिली दवाओं का जखीरा
ड्रग निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया, कि मुखबिर से सूचना मिली थी, कि गोविंदपुरी स्थित मानवतपुरी में मुकेश भाटिया के दो गाेदामों पर पहुंची। यहां पर बड़ी मात्रा में दवाओं का जखीरा गैर कानूनी तरीके से रखा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर गोदाम में जाकर जांच की तो बडी मात्रा में पॉलीथीन में दवा रखी मिली। टीम ने पॉलीथिन से गाेली निकालकर चेक की तो इनमें स्ट्राइड मिले। मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया। आरोपी दवा को दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करते थे। मामले में पुलिस ने मुकेश भाठिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इन अमानक दवाओं को बेच रहे थे आरोपी
- फिनायलबुटाजोन
- पिरोसिकेम
- डेक्समेटासोन