छत्तीसगढ
कर्मभूमि सोनाखान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, 192 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण व भूमिपूजन..
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 दिसंबर को शहीद वीरनारायण सिंह जी के जन्मभूमि एवं कर्मभूमि सोनाखान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान वे बलौदाबाजार जिले के 192 करोड़ आठ लाख 69 हजार रुपये के 242 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगें।
इसमें कुल 35 करोड़ 56 लाख 78 हजार रूपए के 121 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 156 करोड़ 51 लाख 91 हजार रूपये के 121 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
1000 सीटर ऑडिटोरियम का वर्चुअल शुभारंभ
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोनाखान की पवित्र भूमि से जिला मुख्यालय में निर्मित 1000 सीटर जिला ऑडिटोरियम का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। नगर के रायपुर रोड पर स्थित अंबेडकर चौक के पास बना ऑडिटोरियम शहर की एक नयी पहचान होगा। यह सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए होगा अब प्रमुख स्थल होगा।
- यह जिला का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम होगा। लंबे समय से जिलेवासियों की महत्वपूर्ण मांगों में शामिल था। उक्त ऑडिटोरियम में 1 हजार लोगों की बैठने की क्षमता होगी जो कि पूर्णतः वातानुकूलित होगा।
- इसके अतिरिक्त ऑडिटोरियम में 2 वीआईपी कक्ष, डायनिंग हॉल सहित फायर फाइटिंग सिस्टम से लैस है। इसका उपयोग जिलावासी एवं सामाजिक संगठन आने वाले समय में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उपयोग कर सकते है।
- ऑडिटोरियम के सुचारू संचालन एवं रखरखाव के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने एसडीएम बलौदाबाजार को समिति बनाने के निर्देश दिए है। आडिटोरियम का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला खनिज न्यास की मदद से लगभग 636.72 लाख रूपये से किया गया है।