छत्तीसगढ
प्रयास आवासीय विद्यालय की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, मौत
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में संचालित संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गई। छात्रों को उपचार के लिए रायपुर लाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा करिश्मा तबियत खराब होने की वजह से वह स्कूल नहीं गई थी। सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे वो छत पर थी, लेकिन अचानक गर गई। छत को जमीन पर गिरे मजदूरों ने देखा तो प्रबंधन को घटना की जानकारी दी। प्रबंधन ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर रायपुर रिफर किया था। रायपुर पहुंचने से पहले छात्रा की मौत हो गई।