बालोद। जिले में नेशनल हाईवे 30 के मरकाटोला सीआरपीएफ कैंप के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राजा राव पठार मेला देखकर घर लौट रहे दो युवकों की बाइक बोलेरो वाहन से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार 5 लोग घायल हैं। यह मामला पुरूर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, राजा राव पठार में तीन दिवसीय मेला लगा हुआ है। वहीं आज बाइक सवार दो युवक मेला देखने गए थे। शाम को मेला देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक और बोलेरो वाहन में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर उतना भीषण था की बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। साथ ही बोलेरो में सवार 5 लोग घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से चारामा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां सभी का इलाज जारी है. हादसे में मृत युवकों की पहचान देवराज कोड़ोपी (23 वर्ष) पिता छेदीलाल निवासी ग्राम धनोरा, दुधावा और टिकेश्वर मंडावी (24 वर्ष) पिता खिलेश मंडावी के रूप में हुई है।