रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव की आचार संहिता 20 दिसंबर से लग सकती है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने के तुरंत बाद आचार संहिता लागू होने के संकेत दिखे है।
आचार संहिता लगते ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर चुनावी शोर शुरू हो जाएगा। परिसीमन की वजह से इस बार वार्डों का नए सिरे से आरक्षण होगा। सबसे महत्वपूर्ण मेयर का रिजर्वेशन होगा। आरक्षण प्रक्रिया में राजधानी को अनारक्षित सामान्य, अनारक्षित महिला, ओबीसी और ओबीसी महिला के चार विकल्प मिलेंगे।
आरक्षण पर सबकी नजर
निगम को किस वर्ग से महापौर मिलेगा। यह आरक्षण से तय होगा। इस बार परिसीमन हो रहा है, इसलिए रायपुर में नए सिरे से आरक्षण होगा। इसके लिए चारों विकल्प अनारक्षित सामान्य, अनारक्षित महिला, ओबीसी और ओबीसी महिला की पर्ची से लॉटरी निकाली जाएगी। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से दर्जनों दावेदार चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।