जहरीली चाय पीने से सांस-बहू और पोते की मौत, तीन का ईलाज जारी
बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में जहरीली चाय पीने से सास-बहू के बाद अब 10 वर्षीय पोते अक्षय ने भी दम तोड़ दिया। परिवार के 2 सदस्य और एक पड़ोसी का इलाज जारी है। घटना आंबापुरा क्षेत्र के गांव नलदा में रविवार दोपहर 2:30 बजे की है।
नलदा गांव के किसान लालू की बहू दरिया (55) ने चाय बनाई थी। दरिया ने गलती से चायपत्ती की जगह दीमक और खरपतवार नष्ट करने वाला कीटनाशक दूध में डालकर उबाल दिया। इसके बाद दरिया ने परिवार के लोगों को चाय दी। एक पड़ोसी समेत घर के 6 लोगों ने चाय पी। खुद दरिया ने भी चाय पी। चाय पीने के आधे घंटे बाद दरिया, पति शंभू (55), ससुर लालू, बहू चंदा (28), पोते अक्षय (10) और पड़ोसी मनीष (35) पुत्र मोगजी की हालत बिगड़ने लगी। सभी उल्टियां करने लगे।
पड़ोसियों ने उन्हें एंबुलेंस से बांसवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बाकी 5 लोगों को तुरंत उदयपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एंबुलेंस से बांसवाड़ा से उदयपुर ले जाते समय सलूंबर में बहू चंदा ने भी दम तोड़ दिया। उदयपुर के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को अक्षय की भी मौत हो गई। शंभू, लालू और मनीष का इलाज उदयपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है।