बीजापुर के पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, SP ने की पुष्टि
नक्सलियों की फायरिंग का सुरक्षाबल के जवानों ने दिया जवाब
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। नक्सलियों ने रविवार की सुबह पामेड़ थाना अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस बेस कैंप में हमला किया है। बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने पुलिस कैंप पर फायरिंग की पुष्टि की है।
पुलिस के मुताबिक, बीजापुर जिले के पामेड़ थाना अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस बेस कैंप पर रविवार तड़के नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों की अचानक फायरिंग का सुरक्षाबल के जवानों ने जोरदार जवाब दिया। पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में तीन जवानों को मामूली चोटें आई है। जवानों का बेस कैंप में प्राथमिक इलाज चल रहा है। अभी किसी भी तरह के जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।
सुरक्षित ठिकानों की तलाश में नक्सली नेता :
नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा नक्सल हमला है। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के पीछे नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है।पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि बड़े नक्सली नेता खुद की जान बचाने को लेकर दूसरे ठिकानों की ओर रवाना हो रहे हैं। बड़े नक्सली नेता जाते- जाते बौखलाहट में पुलिस कैंप पर हमला कर निचले कैडर के मनोबल को बढ़ाने और सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हमले करा रहे हैं।