नशीली गोलियां देकर साथियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, किशोरी ने तबियत बिगड़ने पर भाई को बताया सच..
इंदौर। 16 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लसूड़िया पुलिस ने मेडिकल शॉप के दो कर्मचारियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता 9वीं की छात्रा है और एक मेडिकल शॉप कर नौकरी करती है।
लसूड़िया थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बताया कि आरोपित शैलेंद्र परमार और राधेश्याम खालसा चौक स्थित एक मेडिकल शॉप पर नौकरी करते है। 1 दिसंबर को शैलेंद्र ने कॉल कर कहा कि डाल्फिन सिटी में महिला मरीज को देखने चलना है। वह कार से डाल्फिन सिटी में ले गया। यहां उसको राधेश्याम भी मिल गया।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
शैलेंद्र ने कहा कि उसके मकान का काम चल रहा है। देखने के बहाने वह किशोरी को लेकर आ गया। पानी में नशीली गोलियां मिलाकर पिला दी। आरोपियों ने बेहोशी की अवस्था में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की तबियत बिगड़ने पर भाई और बहन को घटना बताई। लसूड़िया थाना में केस दर्ज करवाया।